विधान पार्षद ने जदयू नेता को दी श्रद्धांजलि
कलेर, निज संवाददाता। सभा में लोगों ने उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किए।दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें शांति मिले और परिवार को...

कलेर, निज संवाददाता। नाथ खरसा गांव में जदयू नेता स्वर्गीय जितेंद्र शर्मा उर्फ जतन की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा हुई। सड़क दुर्घटना में उनकी असमय मौत से परिवार, समर्थक और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं। सभा में लोगों ने उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किए। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें शांति मिले और परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले। लोगों ने परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। सभा में जदयू के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। एमएलसी नीरज कुमार, संतोष श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, सुनील कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, सनोज कुमार, सुजीत मौर्य और जितेंद्र पटेल मौजूद रहे। सभी ने जितेंद्र शर्मा के सामाजिक योगदान को याद किया। नीरज कुमार ने कहा कि वे निष्ठावान नेता थे। हमेशा समाज के हित में काम किया।सभा में मौजूद लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना जताई। उनके कार्यों को प्रेरणा बताया। इस दुखद घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।