महिला की हत्या के मामले में पति सहित दस लोगों के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा , दहेज के लिए नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या के मामले में पति सहित दस लोगों के खिलाफ करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा लोदीपुर गांव से पुलिस ने बरामद किया था शव फॉलोअप अरवल, निज संवाददाता। दहेज के लिए नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या के मामले में पति सहित दस लोगों के खिलाफ करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। विदित हो कि करपी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में गुरुवार की शाम 24 वर्षीय जया लक्ष्मी उर्फ माला कुमारी की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने घर से शव बरामद किया था। मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद ससुराल के लोग घर में शव को छोड़कर फरार हो गए थे। इस बात की सूचना अगल-बगल के लोगों के द्वारा नव विवाहिता के पिता को मोबाइल पर जानकारी दी गयी। इस सूचना के बाद मृतक महिला के पिता एवं पूरे परिवार लोदीपुर गांव पहुंचे तो देखा कि घर में लाश पड़ी है एवं घर के लोग गायब हैं। मृतक के पिता सुरेश कुमार के द्वारा इस बात की जानकारी करपी थाना को दी गयी थी। सूचना के बाद करपी थानाध्यक्ष ने पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा था। शुक्रवार को सुबह में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। मृतक महिला का मायके जहानाबाद के राजा बाजार मोहल्ले में है। मृतक महिला का एक आठ माह की बच्ची भी है। इस घटना के बाद मृतक के मायके के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक महिला के पिता सुरेश कुमार ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में कहा है कि अपनी बच्ची की शादी 2023 में लोदीपुर में की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल में पति के साथ गोतनी मिलकर मेरी बच्ची को मारपीट एवं प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या के मामले में मृतक के पिता सुरेश कुमार के बयान पर पति समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया गया है एवं सभी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है। फोटो- 25 अप्रैल अरवल- 09 कैप्शन- अरवल में पोस्टमार्टम हाउस के पास परिजन से बयान दर्ज करते करपी थाना अध्यक्ष।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।