Shahnaz Akhtar Ignites Devotion at Shri Shri 1008 Shri Lakshmi Narayan Mahayagya in Sikandra महायज्ञ में पहुंची भगवा फेम गायिका शहनाज अख्तर, भगवा रंग जमाते हुए मचाई धूम, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsShahnaz Akhtar Ignites Devotion at Shri Shri 1008 Shri Lakshmi Narayan Mahayagya in Sikandra

महायज्ञ में पहुंची भगवा फेम गायिका शहनाज अख्तर, भगवा रंग जमाते हुए मचाई धूम

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा में आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 18 April 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
  महायज्ञ में पहुंची भगवा फेम गायिका शहनाज अख्तर, भगवा रंग जमाते हुए मचाई धूम

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा में आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के कार्यक्रम में पहुंची भगवा फेम गायिका शहनाज अख्तर ने भगवा रंग जमाते हुए धूम मचा दिया। बता दें कि सिकंदरा में 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलने वाले श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान शहनाज अख्तर के कार्यक्त्रम में पूरा बड़ी दुर्गा स्थान परिसर श्रद्धालुओं से पट गया। मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग मुझे चढ़ गया भगवा रंग के गानों पर श्रद्धालु भगवा रंग में डूबते हुए जमकर झूमने लगे। वही शहनाज अख्तर के पहुंचते ही मंच पर कथा वाचिका बाल विदुषी सिद्धी किशोरी जी के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान शहनाज ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति दी। भजन गायिका शहनाज अख्तर के मंच पर पहुंचने के साथ जय श्री राम के नारों का उद्घोष कर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को साधुवाद देते हुए शहनाज अख्तर ने भी जय श्री राम और जय भवानी के जयकारों से श्रोताओं का उत्साह बढ़ाया। शहनाज अख्तर ने अपने सबसे सुपरहिट भजन "छुम छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां", "पंडा कराय रहो पूजा मैया जी के झूमझूम के", "जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे", "ये भगवा रंग" जैसे कई प्रसिद्ध भजन को गाकर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। शहनाज़ अख्तर ने कहा कि मैं सनातन धर्म अपनाकर कट्टर हिंदूवादी बन गयी हूं। मैं गर्व से कहती हूं कि मैं सनातनी हूं। वही महायज्ञ में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर वैष्णो देवी के बनाए गए गुफा का दर्शन कर मेले में लगाए गए कई प्रकार के झूले का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान मौके पर महायज्ञ के मुख्य यजमान कुमार गौरव इनकी धर्मपत्नी मृदुला गौरव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।