Tribute to Former MLA Sujeet Kumar Singh on 10th Death Anniversary in Jamui दसवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक हीरा जी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTribute to Former MLA Sujeet Kumar Singh on 10th Death Anniversary in Jamui

दसवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक हीरा जी

बरहट। निज संवाददाता जमुई विधानसभा के भूतपूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीराजी की

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 28 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
 दसवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक हीरा जी

बरहट। निज संवाददाता जमुई विधानसभा के भूतपूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीराजी की दसवीं पुण्यतिथि रविवार को मलयपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर सादे समारोह में मनाई गई।इस मौके पर स्वजनों ने दिवगंत विधायक के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया । सबसे पहले स्व.सिंह के बड़े पुत्र डा. राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, बरहट प्रमुख रूवेन कुमार सिंह उर्फ बुल्ली सिंह,पोता शांतनु सिंह उर्फ निक्कू सहित स्वजन ने तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी सादगी और मिलनसार स्वभाव की चर्चा की । मौके पर अतिथियों ने कहा तीन बार लगातार जमुई विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ। जमुई के विकास के लिए वे सदैव प्रयासरत रहे। मानव सेवा ही उनका धर्म था। मौके पर पूर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह उर्फ नुनू सिंह,उदय सिंह,आलोक कुमार सिंह,अमित सिंह मुकेश सिंह,रूपल सिंह,अभय सिंह,विमल सिंह,रोहित सिंह,निरंजन कुमार राव,पंकज सिंह,पप्पू सिंह,विभूति सिंह,धीरेंद्र पाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए और उन्हें नमन किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।