शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति गिरफ्तार
पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक अल्टो वाहन से एक पेटी बियर और तीन बोतल अवैध शराब के साथ चालक मनोज राम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे...

पिथौरागढ़। डीडीहाट क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेश पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा व उनकी टीम ने चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें थल रोड डीडीहाट में एक अल्टो वाहन को रोक कर चेक किया। जिसमें वाहन चालक मनोज राम को एक पेटी बियर व तीन बोतल अंग्रेजी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। और अल्टो कार को सीज किया। इसी क्रम में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रोहित चंद्र को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।