चिलियानौला पालिका में सड़क सुधारकरण कार्य शुरू
चिलियानौला नगर पालिका में खराब सड़कों के सुधार का कार्य शुरू हो गया है। लंबे समय से खराब सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन रही थीं। लोक निर्माण विभाग ने गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ किया है, और गुणवत्ता...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 28 April 2025 12:35 PM

रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका में बदहाल सड़कों के सुधारकरण का कार्य शुरू हो गया है। पालिका की सड़क लम्बे समय से ख़राब थी। जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए थे। लोग मुख्य बाजार की सड़क के गड्ढे भरने की मांग कर रहे थे। इधर अब लोक निर्माण विभाग ने पैच भरान का कार्य शुरू कर दिया है। पालिका के बाद रानीखेत बाजार की सड़क के गड्ढे भरे जायेंगे। विभाग के सहायक अभियंता अजय तमता ने बताया कि ठेकेदार को कार्यों कि गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।