कन्हैया कुमार की बिहार में यात्रा दोबारा शुरू, लालू और पप्पू यादव पर दिया ये जवाब
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बुधवार को किशनगंज से दोबारा यात्रा शुरू की। दो दिन पहले अररिया में वे यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए थे।

बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा दोबारा शुरू हो गई है। कन्हैया 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने बुधवार को किशनगंज पहुंचे। दो दिन पहले वे यात्रा को बीच में ही छोड़कर अररिया से दिल्ली चले गए। अररिया में रविवार को यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई थी। पत्रकारों से बातचीत में कन्हैया ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बुधवार को अपनी यात्रा से जुड़ने के लिए बुधवार को किशनगंज पहुंचे। सर्किट हाउस से उन्होंने शाम साढ़े 4 बजे यात्रा शुरू की। 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल कन्हैया कुमार अपने समर्थकों के साथ रामपुर चावल मंडी के पास एनएच 27 पर पहुंचे। यहां वे लोगों से मिले।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से इस यात्रा का कोई लेना देना नहीं है। हमारे देश की संस्कृति में यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। यात्रा का इतिहास बहुत प्राचीन है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कांग्रेस में हैं या नहीं, इस सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि वे कांग्रेस के लिए काम करते हैं, कई जगह पार्टी के लिए प्रचार किया है।
कन्हैया कुमार के एक्टिव होने पर लालू परिवार के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने या उनके चुनाव लड़ने पर कन्हैया ने कहा कि चुनाव आएगा तब देखा जाएगा।