यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली निकल गये कन्हैया कुमार
अररिया में रविवार को कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार के शामिल होने पर समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई। कन्हैया कुमार को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाना...

अररिया, निज संवाददाता अररिया में रविवार को कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी यात्रा निकाली गई। अररिया कॉलेज से निकल कर यह यात्रा जैसे ही मुख्य सड़क पर एसएसबी कैम्प पास पहुंची वहां कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार यात्रा में शामिल हुए। कन्हैया कुमार के यात्रा में शामिल होने के बाद उनके साथ फोटो खींचाने के लिए कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के बीच होड़ मच गयी। इस दौरान कन्हैया कुमार के साथ फोटो खिंचाने को लेकर समर्थकों के बीच आपस में धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद कन्हैया कुमार के बाउंसर और समर्थक आपस में भिड़ गए। समर्थकों और बाउंसरों के बीच हुई धक्का मुक्की कुछ देर तक चलती रही। इसके बाद कई नेता व कांग्रेस समर्थक यात्रा छोड़ मुख्य सड़क से सर्विस रोड आ गये। इस धक्का मुक्की के बाद यात्रा जब बस स्टैंड चौराहा पहुंची तो कन्हैया कुमार यात्रा छोड़ गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गए। बताया गया कि कन्हैया कुमार को फ्लाइट पकड़ना था और वह दिल्ली जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट निकल गए हैं। इतना ही नहीं यात्रा के दौरान जिला कांग्रेस की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गयी। कहा तो यहां तक जाता है कि यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आफताबुर रहमान को कन्हैया कुमार के बाउंसरों ने धक्का देकर यात्रा से बाहर निकाल दिया। हालांकि आफ़ताबुर रहमान ने कहा कि भीड़ की वजह से वह बाहर निकले हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन यात्रा की वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक गुट के समर्थक यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को धक्का दे रहे हैं। इसके बाद कन्हैया कुमार के बाउंसर आते हैं फिर उनके बीच धक्का-मुक्की होती है। इस वायरल वीडियो का हिंदुस्तान पुष्टि नहीं करती है। बहरहाल यात्रा के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर लोगों के भी गलत संदेश गया है, जो आने वाले समय में कांग्रेस के लिए नुकसानदेह हो सकता है।यह यात्रा अररिया कॉलेज से शुरू होकर काली मंदिर, भगत टोला होते हुए नवरत्न चौक पहुंची। इधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर अनवर ने बताया कि कन्हैया कुमार को मीटिंग में शामिल होने दिल्ली जाना था इसलिए वे निकल गये। वही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि यात्रा छोड़कर कन्हैया कुमार नहीं गए हैं। उन्हें जरूरी काम था और निकल गए।यह यात्रा मुद्दों को लेकर चलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।