VIDEO: जिस मंदिर में गए कन्हैया कुमार उसका गंगाजल से हुआ शुद्धिकरण
- कन्हैया कुमार के वहां से जाने के बाद कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में गंगाजल का छिड़काव कर उस जगह को धोया। गंगाजल छिड़कने के बाद पूरे मंदिर को धो कर उसका शुद्धिकरण किया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग मंदिर परिसर को धोते हुए नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार के अलग-अलग जिलों में 'पलायन रोको नौकरी दो'यात्रा पर हैं। मंगलवार को कन्हैया कुमार सहरसा जिले में थे। यहां शाम के वक्त उन्होंने सहरसा जिले के बनगांव स्थित भगवती स्थान मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित किया था। कहा जा रहा है कि यहां कन्हैया कुमार ने पूजा-अर्चना भी की थी। लेकिन कन्हैया कुमार के वहां से जाने के बाद कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में गंगाजल का छिड़काव कर उस जगह को धोया। गंगाजल छिड़कने के बाद पूरे मंदिर को धो कर उसका शुद्धिकरण किया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग मंदिर परिसर को धोते हुए नजर आ रहे हैं।
इस मंदिर परिसर में कांग्रेस नेता ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था। कांग्रेस नेता को सुनने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग भी जमा हुई थी। हालांकि, कन्हैया कुमार के कार्यक्रम को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि कुछ युवाओं ने पूरे मंदिर परिसर को गंगाजल से धोया। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने मंदिर परिसर और भाषण परिसर को रगड़-रगड़ कर धोया था।
इस मंदिर के प्रांगण में स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक पाग, माला और चादर से कन्हैया कुमार का स्वागत किया था। लेकिन बुधवार को इस मंदिर में गंगाजल से साफ-सफाई की गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर के गंगाजल से धोने वाले युवकों ने कहा कि वो कन्हैया कुमार की तरफ से देश के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर नाराज हैं। उनपर देशद्रोह का आऱोप लग चुका है और वो देश तथा धार्मिक मुद्दों को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं।
बहरहाल आपको बता दें कि कन्हैया कुमार ने अपनी 'पलायन रोके-नौकरी दो'यात्रा की शुरुआत 16 मार्च से पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा गांधी आश्रम से की थी। इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई बड़े कांग्रेस नेता इस यात्रा में शामिल हुए थे।