पटना में कपड़ा फाड़ होली, तेज प्रताप यादव ने फाग गाकर उड़ाया गुलाल; देखें फोटो-वीडियो
पटना के कई इलाकों में युवकों ने होली खेलते हुए एक-दूसरे के कपड़े फाड़कर तारों पर टांग दिए और फिर नंगे बदन नाचने लगे। तेज प्रताप यादव और विजय सिन्हा ने भी अपने आवास पर धूमधाम से होली खेली।

Bihar Holi 2025: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर में कई जगह पर लोगों ने कपड़ा फाड़ होली खेली। युवकों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़कर तार और पेड़ों के ऊपर टांग दिए। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने अपने आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। उन्होंने फाग गीत गाकर रंग गुलाल उड़ाए। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने भी धूमधाम से रंग खेलकर यह पर्व मनाया।
पटना में शनिवार दोपहर को सड़कें सुनसान नजर आईं। बाजार बंद होने से वाहनों की आवाजाही इक्का-दुक्का ही रही। राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, हॉर्डिंग रोड, बेली रोड, दानापुर समेत अन्य इलाकों में लोगों ने धूमधाम से रंग खेला। राजधानी के कई मोहल्ले में लोगों ने सड़क पर कपड़ा फाड़ होली खेली। जगह-जगह पेड़ और बिजली के तारों पर कपड़े टंगे हुए नजर आए।


पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर धूमधाम से होली का पर्व मनाया। उनके आवास पर बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता जुटे। तेज प्रताप ने फाग गीत गाया। फिर रंग गुलाल उड़ाकर मस्ती में झूमे। दूसरी ओर, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी अपने आवास पर परिवार के साथ होली मनाई।
होली पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम काफी मुस्तैद नजर आई। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। हुड़दंगी और उपद्रवियों पर पुलिस की खास सतर्कता बरती। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आला पुलिस पदाधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों का दौरा किया।