पाकस्तिानी नागरिकों को जुटाया जा रहा ब्योरा
केंद्र सरकार द्वारा पाकस्तिान के वीजा रद्द करने के आदेश के बाद, कटिहार और अन्य सीमांचल जिलों में पाकस्तिान के नागरिकों की खोजबीन तेज़ कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने थानाध्यक्षों को निर्देशित...

कटिहार, एक संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा पाकस्तिान के सार्क से संबंधित वीजा को रद्द करने और सभी पाकस्तिानियों को देश से बाहर भेजने के आदेश के बाद सीमांचल के जिलों में रहने वाले पाकस्तिान के नागरिकों की खोजबीन तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों से थाना क्षेत्र में रहने वाले पाकस्तिान के नागरिकों का डिटेल संग्रह कर उसे उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। अब तक हुई जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि कुरसेला थाना और नगर थाना क्षेत्र में दो पाकस्तिान के नागरिक रहते हैं। हालांकि बारसोई और मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में पाकस्तिान के नागरिक की खोजबीन किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि इधर, पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि सरकार के नर्णिय के बाद प्रमंडल के अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज क्षेत्र में पाकस्तिान के नागरिकों की तलाश की जा रही है। अब तक हुई छानबीन में पता चला है कि कटिहार और किशनगंज जिले में पाकस्तिान के नागरिक होने की संभवना है। संबंधित नागरिक के बारे में डिटेल सभी पुलिस अधीक्षकों से मांगा गया है। मालूम हो कि सहायक थाना क्षेत्र से भी पांच वर्ष पूर्व एक पाकस्तिान के नागरिक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पास से पाकस्तिान का वीजा भी बरामद किया गया था। इसके अलावा फिनलैंड, अफगानस्तिान के नागरिकों को भी नगर थाना के पुलिस द्वारा अवैध रूप से रहने व भ्रमण करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा चुका है।
पहलगाम हमले के खिलाफ युवाओं का आक्रोश मार्च: समेली। कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ समेली प्रखंड के छोहार पंचायत के संयुक्त नागरिक मंच के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें विभन्नि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने नर्दिोष नागरिकों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। आक्रोश मार्च का नेतृत्व श्यामदेव राय ने किया। मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार मंडल, ध्रुव राय, राहुल भारती, निरंजन राज, आनंद पाण्डेय, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार देव, मिलन पाण्डेय, जितेंद्र राय , मनीष शर्मा ,जागेश्वर राय समेत दर्जनों युवाओं ने भाग लिया।
इप्टा ने भी निकाला कैंडल मार्च, मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की: कटिहार। पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद नर्दिोष भारतीय के लिए भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कटिहार की ओर से शहीद चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में चंदना झा, मोनू आदि लोग मौजूद थे। इसके अलावे खेरिया के पंचायत अध्यक्ष मोहम्म इमाम की अगुवाई में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से कटिहार जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं कोढ़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव भी मौजूद रहे। सभी ने आतंकवादी हमले की पुरजोर निंदा की और सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। वहीं वश्वि हिंदू परिषद बजरंग दल कटिहार की ओर से आक्रोश मार्च एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी।
आतंकियों की पहचान कर पकड़ें: सांसद: कटिहार, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को महागठबंधन की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं उन्हें भी भाग लिया।
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए। इस कैंडल मार्च में महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं ने भी जमकर पाकस्तिान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग किया। मौके पर सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना ने पूरे देश को शोक में डूबो दिया हैं। आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया है। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जरूरत है। विधायक महबूब आलम, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हमले में मासूम पर्यटकों का मृत्यु होना अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक है। सरकार जल्द से जल्द आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। मौके पर तौकीर आलम, दिलीप वश्विास, सुनीता देवी, पंकज तंबाकूवाला आदि नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।