JD U Meeting in Kadwa Focuses on Strengthening Organization and Leadership Issues जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsJD U Meeting in Kadwa Focuses on Strengthening Organization and Leadership Issues

जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चाजनता दल यूनाइटे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 26 May 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

कदवा, एक संवाददाता कदवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुम्हड़ी बाजार के समीप जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष विजय दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा प्रभारी मनोज पासवान उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया। आयोजित बैठक में संगठन को मजबूत करने, बूथ कमेटी के कागजात को पूरा करने, सहित पंचायत आम निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 के जिला परिषद सदस्य सह जदयू की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष को जिलाध्यक्ष पद से अपदस्थ करने के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पंचायत अध्यक्षों द्वारा बूथ कमेटी के कागजात को पूरा किए जाने की बातों को स्वीकारते हुए कई पंचायत अध्यक्षों ने जातिगत गणना करने के कार्य को काफी भारी बताते हुए अपनी असमर्थता प्रकट किए।

कार्यकर्ताओं ने तेज तर्रार महिला नेत्री आशा सुमन को पद से अपदस्त किए जाने को काफी गंभीर व चिंता जनक बताया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रकट किया। कार्यकर्ताओं का मानना था कि जब भी किसी व्यक्ति को किसी पद पर आसीन किया जाता है उन्हें जिन दस कार्यकर्ताओं द्वारा मान सम्मान के साथ फूल माला पहनाकर पद पर लाया जाता है। आप पदस्थ किए जाने के समय भी कम से कम 10 लोगों के साथ मीटिंग कर उनके क्रियाकलाप की चर्चा कर पार्टी में उनकी जानकारी देते हुए उन्हें अपदस्थ किया जाना चाहिए। इस बीच पार्टी में वरीय पदाधिकारी की मनमानी से त्रस्त होकर प्रखंड अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा विधानसभा प्रभारी को सौंप दिया परंतु सभी पंचायत अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी के मान मनोवल के बाद प्रखंड अध्यक्ष विजय दास द्वारा इस्तीफा वापस लिया गया। मौके पर जदयू जिला महासचिव मनोज भारती, युवा प्रखंड अध्यक्ष राणा महतो, डण्डखोरा प्रखंड अध्यक्ष रमेश मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण विश्वास, मोहम्मद रशीद, पंचायत अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया फोटिक चंद साह, जाजा पूर्व मुखिया प्रदीप दास, धननामा मुखिया सागर राय , परमानंद मंडल, अजय कुमार मंडल धनुर्धारी विश्वास, नीतीश कुमार मंडल सहित सभी पंचायत अध्यक्ष व सचिव गण सहित प्रखंड कमेटी के प्रमुख युवा कार्यकर्ता गन भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।