Preparation for Upcoming Assembly Elections in Katihar Online Database for Government Employees विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPreparation for Upcoming Assembly Elections in Katihar Online Database for Government Employees

विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू

विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 13 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है। चुनाव में तैनात किए जाने वाले सरकारी कर्मियों का ऑनलाइन डाटाबेस जिला स्तर पर तैयार किया जाएगा। यह डाटाबेस राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के विशेष सॉफ्टवेयर पर संधारित होगा, जिसकी अंतिम तिथि 15 मई तय की गई है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रपत्र-1 में अपने सभी कर्मियों की सूची विभागीय प्रमाण-पत्र के साथ प्रस्तुत करें। प्रमाण-पत्र में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा कि विभाग के सभी कर्मियों का नाम सूची में सम्मिलित है और कोई भी कर्मचारी छूटा नहीं है।

चुनाव में कर्मियों की जिम्मेदारी अहम

प्रशासन के अनुसार, मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित एवं जिम्मेदार कर्मियों की आवश्यकता होती है। उनके नामों का समुचित और अद्यतन डाटाबेस तैयार होने से तैनाती में पारदर्शिता बनी रहती है और चयन प्रक्रिया में कोई पक्षपात नहीं होता। प्रत्येक कर्मचारी की भूमिका मतदान, गणना, नियंत्रण कक्ष, स्टॉन्ग रूम से लेकर लॉजिस्टिक तक में अहम होती है।

एनआईसी सॉफ्टवेयर से तकनीकी दक्षता

इस बार डाटा संधारण में तकनीकी दक्षता का खास ध्यान रखा गया है। एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर न केवल कर्मियों की सूचनाओं का संग्रह करेगा, बल्कि उनकी योग्यता, प्रशिक्षण स्थिति और पूर्व में चुनाव ड्यूटी अनुभव जैसे मानकों को भी सुरक्षित रखेगा। इससे भविष्य में तैनाती प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और तेज होगी। तकनीकी सहायता जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

कोषागार डाटा से होगा मिलान

जिन कर्मियों का वेतन भुगतान कोषागार से होता है, उनके नामों का मिलान कोषागार में संधारित आंकड़ों से भी किया जाएगा, जिससे डाटाबेस की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। जिला प्रशासन की यह पहल आगामी चुनावों को सुचारु, निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।