Students Demand Urgent Repairs at K B Jha College Amid Deteriorating Conditions जर्जर भवन का मरम्मत, रंगरोगन का किया मांग, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsStudents Demand Urgent Repairs at K B Jha College Amid Deteriorating Conditions

जर्जर भवन का मरम्मत, रंगरोगन का किया मांग

जर्जर भवन का मरम्मत, रंगरोगन का किया मांग जर्जर भवन का मरम्मत, रंगरोगन का किया मांग जर्जर भवन का मरम्मत, रंगरोगन का किया मांग जर्जर भवन का मरम्मत, रंग

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 28 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर भवन का मरम्मत, रंगरोगन का किया मांग

कटिहार केबी झा कॉलेज का भवन जर्जर हो गया। जर्जर भवन में ही पढ़ाई और परीक्षा का आयोजन हो रहा है। बीते एक माह से विभिन्न छात्र संगठनों ने कॉलेज की अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाया। इस बीच परीक्षा के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय से आए अधिकारियों का घेराव कर उन्हें कॉलेज की स्थिति से अवगत कराया था। इसके अलावे प्रशासनिक स्तर पर छात्र संगठन के द्वारा बार-बार कॉलेज के जर्जर भवन और कमरे की मरम्मत की मांग उठती रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा केबी झा कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग किया गया कि कॉलेज में क्लास रूम की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसकी मरम्मत जल्द से जल्द कराया जाए। साथ ही उसकी रंगाई भी हो। केबी झा कॉलेज काफी पुराना और कटिहार की एक पहचान है। छात्र संगठनों ने प्रधानाचार्य से सभी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग किया। मौके पर प्रांत सह मंत्री विनय सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर,नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।