Tragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Gulshan in Kursela कुरसेला : हादसे में युवक की मौत से मिलकी में मातम, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Gulshan in Kursela

कुरसेला : हादसे में युवक की मौत से मिलकी में मातम

कुरसेला : हादसे में युवक की मौत से मिलकी में मातम कुरसेला : हादसे में युवक की मौत से मिलकी में मातमकुरसेला : हादसे में युवक की मौत से मिलकी में मातमकु

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 18 March 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
कुरसेला : हादसे में युवक की मौत से मिलकी में मातम

कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नवाबगंज, मिलकी निवासी गुलशन उर्फ गुलचरण मंडल (27) की मौत एनएच 31 पर रंगरा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास सड़क हादसे में हो गई। हादसे के बाद मिलकी गांव में मातम छा गया है। गुलशन बाइक से रविवार की देर शाम अपने ससुराल नवगछिया पुलिस जिला के खगरा जा रहा था। इसी बीच ओवरब्रिज से निकलने के बाद किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची रंगरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि रविवार की शाम गुलशन बाइक से अपने छोटे भाई वाल्मीकि और पड़ोसी युवक गोपाल साऊदी अरब जा रहा था। उसे ही छोड़ने के लिए कुरसेला स्थित रामपरी कॉलेज तक आया। इसके बाद वह दोनों को छोड़कर वह अपने ससुराल खगरा जाने के लिए निकला था। इसी दौरान एनएच पर ओवरब्रिज के निकट वह हादसे का शिकार हो गए। इसकी जानकारी उन्हें रंगरा पुलिस के द्वारा मोबाइल से मिली।

पत्नी और बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

सड़क हादसे का शिकार हुए युवक की पत्नी और दो मासूम बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गुलशन गांव में मेहनत मजदूरी कर बच्चों का लालन-पालन किया करता था। चार भाइयों में सबसे बड़े गुलशन की छह वर्ष पूर्व नवगछिया के खगरा में शादी हुई थी। बेटियों की उम्र पांच और तीन साल है। पति की मौत के बाद पत्नी पूनम काफी गहरे सदमे में हैं। परिजनों के रूदन क्रंदन से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।