10 Injured in Multiple Brawls in Beldaur 4 Referrals for Treatment अलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफर, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria News10 Injured in Multiple Brawls in Beldaur 4 Referrals for Treatment

अलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफर

अलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफरअलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफरअलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 26 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफर

अलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफर अलग-अलग मारपीट की घटना में 10 लोग घायल, चार रेफर

प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना

सूचना पर घटना की छानबीन में जुटी स्थानीय पुलिस

बेलदौर, एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में 10 लोग घायल हो गए। घायलावस्था में सबों का इलाज पीएचसी में कर छह लोगों को छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक पहली घटना महिनाथनगर पंचायत के गोंगी गांव में घटित हुई। जमीन विवाद को लेकर सुनील यादव बनाम सत्यनारायण यादव के बीच मारपीट की घटना में एक पक्ष के सुनील यादव, जबकि दूसरे पक्ष के सत्यनारायण यादव एवं उनकी पत्नी रेखा देवी घायल हो गई। इस क्रम में गोलीबारी होने की भी अपुष्ट खबर है। दूसरी घटना कैंजरी गांव की बताई जा रही है। बास भूमि विवाद को लेकर केवल साह बनाम सियाराम साह के बीच मारपीट की घटना हुई। इस घटना में एक पक्ष के पिता केवल साह, पुत्र सुनील साह एवं उसकी पत्नी पूजा देवी घायल हो गई। पीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता व पुत्र को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। तीसरी घटना बोबिल पंचायत के फुलवड़िया गांव की बताई जा रही है। जमीन विवाद को लेकर मुकेश महतों बनाम विनोद महतों के बीच मारपीट हुई,जिसमें एक पक्ष के मुकेश महतों घायल हो गए, जबकि चौथी घटना पनशलवा गांव में हुई। बताया जाता है कि बकरी चराने के विवाद को लेकर गायत्री देवी बनाम शोभा देवी के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों महिला घायल हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ितों के द्वारा आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फोटो : 11

कैप्शन: बेलदौर: शुक्रवार को घायलावस्था में पीएचसी में इलाजरत पीड़ित।

गोली से घायल मामले में सात पर प्राथमिकी दर्ज

बेलदौर, एक संवाददाता।

दिघौन पंचायत के विश ुबाबा स्थान के समीप बाइक में ठोकर लगने से उत्पन्न विवाद में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने घायल स्वर्गीय रविन यादव के पुत्र सिधौ यादव के भाई विदो यादव के आवेदन पर दूसरे पक्ष के शंकर यादव के पुत्र रणवीर यादव सहित सात लोगों पर मामला दर्ज कर इसकी छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच पूर्व में बाइक में लगी ठोकर को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के द्वारा चलाई गई गोली से दूसरे पक्ष के स्वर्गीय रविन यादव के पुत्र सिधौ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उसका इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। जबकि मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के नामजद बनाए गए रणवीर यादव का इलाज खगड़िया सदर अस्पताल में किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक घटना के एक दो दिन पहले दूध कारोबारी दिघौन गांव निवासी रणबीर यादव के बाइक में मिट्टी ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर से ठोकर लग गई थी। इसी बात को लेकर गुरूवार को सड़क पर मिट्टी डालने के अनुरोध को लेकर जेसीबी मालिक एवं दूध कारोबारी के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें हुई गोलीबारी में एक पक्ष के एक व्यक्ति घायल हो गया। थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर नामजदों को गिरफ्तार करने की हरसंभव कोशिश शुरू कर दी है।

फरार वारंटियों के घर पर चिपकाया इश्तिहार

बेलदौर, एक संवाददाता।

पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट से निर्गत सात नामजद फरार वारंटियों के घर पर पहुंचकर इश्तिहार चिपकाया। चिपकाए गए इश्तिहार में फरार अभियुक्तों को एक सप्ताह के अंदर सरेंडर करने अन्यथा इसका उल्लंघन करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिघौन गांव निवासी मोहम्मद मोनिश, मोहम्मद राजिक, मोहम्मद बाबू, मोहम्मद विक्की एवं मोहम्मद मुर्शद बेलदौर थाना में दर्ज कांड संख्या 259/2015 में फरार चल रहे हैं। जबकि बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी अशोक पासवान एवं उसका पुत्र राजा कुमार मारपीट के मामले में दर्ज बेलदौर थाना कांड संख्या 401/2015 में फरार चल रहे हैं। इश्तिहार वारंटियो के घर पर थाना में पदस्थापित एसआई रणवीर कुमार राजन के नेतृत्व में पुलिस बल ने चिपकाया।

फोटो : 6

कैप्शन: बेलदौर: शुक्रवार को दिघौन गांव में फरार वारंटियो के घर पर इश्तिहार चिपकाती पुलिस।

हजारी को दोबारा जिला प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर जदयू नेताओं ने दी बधाई

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी को दुबारा खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, शंभू झा, उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, अशोक कुमार सिंह, चंदन कश्यप, डॉ विद्यानंद दास, आर्किटेक्ट शाम्बवीर यादव, अविनाश पासवान, नीलम वर्मा आदि ने बधाई दी है। वही किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मन्टून, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजू गुप्ता, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी, चंदन कुमारी, निर्मला कुमारी, केदार प्रसाद सिंह, लोहा सिंह मुखिया, सुनील कुमार सिंह, रुस्तम अली, वीणा पासवान, पार्वती देवी, रामविलास महतो, प्रमोद कुमार सिंह, राजीव रंजन, फिरदौस आलम, दिलीप पोद्दार,अनुज शर्मा, पंकज चौधरी, सावन कुमार बंटी, चन्देश्वरी राम, विनय सिंह रोशन, राकेश चौधरी, शहाब उद्दीन, प्रवीण चौरसिया, प्रवीण कुमार पटेल, प्रखंड अध्यक्षों में क्रमश: रामप्रकाश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, राजनीति प्रसाद सिंह, अशोक राय, मायाराम मंडल, सुबोध साह,जियाउल हक, कमल कुमार पटेल, धीरेंद्र यादव, राजवर्धन, हर्षवर्धन, महासचिव अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, शनिचर सदा, योगेंद्र सदा, सुनील कुमार बबलू, बुलबुल यादव, राजीव ठाकुर, नरेश कुमार आदि भी शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।