बदला-नगरपाड़ा तटबंध से हटाया गया अतिक्रमण
बदला-नगरपाड़ा तटबंध से हटाया गया अतिक्रमणबदला-नगरपाड़ा तटबंध से हटाया गया अतिक्रमणबदला-नगरपाड़ा तटबंध से हटाया गया अतिक्रमणबदला-नगरपाड़ा तटबंध से हटाया गय

चौथम। एक प्रतिनिधि इन दिनों बदला-नगरपाड़ा तटबंध के चौड़ीकरण और ऊंचीकरण का कार्य चल रहा है। जिस पर कुछ जगहों पर अतिक्रमण था। शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुरोध पर भारी संख्या में पुलिस बल चौथम प्रखंड के देवका गांव पहुंचकर तटबंध से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में चौथम सीओ रवि राज और थाना से एसआई संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे। फिर जेसीबी के माध्यम से तटबंध से अतिक्रमण हटाकर वहां मिट्टी की भराई की गई। बताया जाता है कि वर्षों से बीएन तटबंध के चौड़ीकरण और ऊंचीकरण का कार्य चल रहा है। कुछ जगहों पर अतिक्रमण के कारण काम नहीं हो पा रहा था। जानकारी के अनुसार इसी वर्ष के जून माह तक में कार्य को पूरा करना है। जिस कारण निर्माण कंपनी द्वारा कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इधर स्थानीय राकेश कुमार ने बताया कि पुराना जमीन पर जो बांध बना है। उसका अब तक मुआवजा नहीं मिला है। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। इसके बावजूद जबरदस्ती कार्य किया गया है। वहीं चौथम सीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश कर अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।