8 करोड़ 96 लाख की लागत से बनेगी शहर का रेलवे जंक्शन जाने वाली सड़क
अच्छी खबर:8 करोड़ 96 लाख की लागत से बनेगी शहर का रेलवे जंक्शन जाने वाली सड़क8 करोड़ 96 लाख की लागत से बनेगी शहर का रेलवे जंक्शन जाने वाली सड़क

खगड़िया । नगर संवाददाता वर्षों से जर्जर शहर के रेलवे जंक्शन यानि राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड होते रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क का निर्माण अब जल्द ही शुरू होगा। पथ निर्माण विभाग द्वारा बीते दिनों निकाले गए टेंडर में 8 करोड़ 96 लाख सात हजार दो 82 रूपए से यह सड़क बनायी जाएगी। हालांकि विभाग द्वारा इसके लिए 11 करोड़ 42 लाख 7 हजार छह सौ रुपए निर्धारित किया था। टेंडर की प्रक्रिया में दो एजेंसी ने अपना-अपना टेंडर डाला। इसमें एक ने 8 करोउ़ 96 लाख सात हजार 282 व दूसरे 10 ्रकरोड़ चार लाख 22 हजार 742 रूपए में सड़क बनाने के लिए टेंडर डाला था।
विभाग द्वारा नियमानुसार कम दर पर कार्य करने वाले एजेंसी को कार्य करने की स्वीकृति दी है। अब जल्द ही फर्राटा भरेंगी गाड़ियां: शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड के बर्षों से जर्जर रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी मुश्किल होती थी। खासकर बरसात के दिनों में इस रास्ते से होकर गुजरना काफी कठिन कार्य था। कई बार बाइक सवार व ई रिक्सा चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी भी हो चुके हैं। क्योंकि इस सड़क पर जगह-जगह बड़े गढ्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में आवागमन काफी मुश्किलों भरा था। वही सदर विधायक छत्रपति यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे को प्रमुखता से विभिन्न मंचों पर उठाते रहे। लोगों को मिलेंगी सुविधाएं: यह सड़क शहर के सर्वाधिक व्यस्त होने के कारण हमेशा हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही हा दबाव बना रहता है। इसके कारण अक्सर जाम की समस्याएं भी उत्पन्न होती थी, लेकिन इससे अब जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। बोले नप सभापति: नगर परिषद की जिम्मेवारी संभालने के साथ ही रेलवे जंक्शन जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर लगातार प्रयास करते रहे। इसको लेकर सीएम व डिप्टी सीएम से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। आज इसका परिणाम सामने है। अब जल्द ही इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू होगा। अर्चना कुमारी, ननगर सभापति, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।