Drainage Construction Approved in Parbatta Market to Alleviate Waterlogging Issues एक करोड़ 38 लाख की राशि से परबत्ता बाजार में होगा नाला निर्माण, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDrainage Construction Approved in Parbatta Market to Alleviate Waterlogging Issues

एक करोड़ 38 लाख की राशि से परबत्ता बाजार में होगा नाला निर्माण

परबत्ता बाजार में जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान करने के लिए नाला निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने राशि 1.38 करोड़ की मंजूरी दी है। नाला निर्माण से स्थानीय दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 28 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ 38 लाख की राशि से परबत्ता बाजार में होगा नाला निर्माण

परबत्ता । एक प्रतिनिधि परबत्ता बाजार में नाला निर्माण क़े लिये रास्ता साफ हो गया है। हिन्दुस्तान अखबार में गत 12 अप्रैल क़ो एक वर्ष बाद भी परबत्ता बाजार में नहीं हुआ नाला निर्माण शुरू खबर पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए योजना क़ो स्वीकृति दी है। जानकारी के अनुसार एक करोड़ 38 लाख 21 की राशि से परबत्ता बाजार में नाला निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। नाला निर्माण से परबत्ता बाजार में दशकों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय दुकानदारों व अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क से गुजर रहे यात्रियों क़ो अब मुक्ति मिलने की प्रवल संभावना है। बाजार में नाला निर्माण क़े लिए नगर विकास मंत्री से स्वीकृति मिल गई है।

नगर विकास सह आवास मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार व नगर पंचायत क़े चेयरमैन अर्चना देवी क़ो पत्र भेजकर योजना स्वीकृति की जानकारी दी है। क प्राप्त जानकरी क़े अनुसार परबत्ता बाजार में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिये वर्ष 2022-23 में नगर पंचायत परबत्ता से नाला निर्माण के लिये प्रस्ताव भेजा गया है क बाजार में नाला उपलब्ध नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में जलजमाव से परबत्ता बाजार नर्क में तवदिल हो जाता है क इस समस्या क़ो लेकर विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं क जब-जब बारिश का मौसम आती है स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगो के बीच सूखा मौसम आते ही बाजार में नाला निर्माण कराने का आश्वासन देते नहीं थकते हैं, लेकिन सूखा मौसम के आने के उपरांत भी अभी तक नाला निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है। हालांकि अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित परबत्ता बाजार में स्थानीय विधायक के प्रयास से कुछ जगह सड़क ऊंचीकरण करायी गई, लेकिन अभी तक जलजमाव की समस्या को स्थायी रूप से निदान के लिए नाला निर्माण नहीं किया जा सका है। नाला निर्माण की स्वीकृति मिलते ही बाजार के दुकानदारो के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। नाला निर्माण से अब बारिश के मौसम में उन्हें जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वही सड़े पानी की बदबू से संकरमन फैलने की आशंका से भी निजात मिलेगी। ज्यों- ज्यो बारिश का मौसम नजदीक आता जा रहा है लोगों के बीच गत वर्षो की जलजमाव की समस्या आंखों के सामने नाचने लगती है। बदबू की मंजर की यादें सताने लगती है। यहां तक की गत कई वर्षो पूर्व श्रावण माह के मौक़े पर कांवरियों को भी जलजमाव से जल लेकर गुजरना पड़ रहा है। क्या है समस्या : प्रखंड के लोगो का मुख्य बाजार व प्रमुख सड़क अगुवानी-महेशखूंट है। यहां प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से लोग जरूरी कार्य से आया करते हैं। अगुवानी-महेशखूंट सड़क स्थित परबत्ता बाजार में सड़क के दोनों किनारे सब्जी, फल, फूल आदि की छोटी-छोटी सैकड़ो दुकानें प्रतिदिन सजती हैं। बाजार से पानी के बाहर जाने का स्थायी निकास नहीं है। परिणाम यह होता है की ख़ासकर बारिश के मौसम में परबत्ता बाजार में जलजमाव की समस्या आम हो जाती है। जलजमाव होते ही परबत्ता बाजार में सब्जी, फल मछली आदि की दुकान सजाने वाले छोटे-छोटे दूकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्या है योजना : परबत्ता बाजार में जलजमाव की स्थायी निदान के लिए वर्ष 2022-23 में नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। योजना पारित के बाद तक़रीबन एक करोड़ 38 लाख 21 हजार की राशि से नाला निर्माण किया जाना है। नाला निर्माण क़े लिए बुडको कंपनी को टेंडर दिया गया है। राशि उपलब्ध होते ही कंपनी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किए जाने की संभावना है। बोले चेयरमैन :-- परबत्ता बाजार में नाला निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। राशि आते ही बहुत जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा। अर्चना देवी, चेयरमैन, नगर पंचायत, परबत्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।