Gogari Animal Hospital Operating in Dilapidated Building New Facility Unused गोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा है पशु अस्पताल, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGogari Animal Hospital Operating in Dilapidated Building New Facility Unused

गोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा है पशु अस्पताल

3. बोले खगड़िया:गोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा है पशु अस्पतालगोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा है पशु अस्पतालगोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 27 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
गोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा है पशु अस्पताल

गोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा है पशु अस्पताल 3. बोले खगड़िया:

गोगरी: जर्जर भवन में संचालित हो रहा है पशु अस्पताल

नवनिर्मित भवन में शिफ्ट नही हुआ पशु अस्पताल

पशु पालकों को पशुओं के इलाज में नंही मिल पा रही समुचित सुविधाएं

गोगरी, एक संवाददाता।

गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल का करोड़ रुपए से अधिक लागत से निर्मित नए भवन में पशु अस्पताल शिफ्ट नही जा रहा है। जिससे पशु पालकों को पशुओं के इलाज की समुचित सुविधाएं नहीं मिल पाता है। बताया गया कि पशु अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से किया था। उद्घाटन के दो माह से अधिक दिन बीत गया, लेकिन नए भवन में पशु अस्पताल को शिफ्ट नही किया जाना विभागीय प्रशासन का उदासीनता है। गोगरी का पशु अस्पताल अनुमंडल स्तरीय है लेकिन सुविधा के नाम पर सिर्फ कागजी खाना पूर्ति है। स्थानीय भाजपा नेता करुणेश मिश्रा के बताया कि गोगरी का पशु अस्पताल को कोई वरीय अधिकारी देखने वाला तक नही है। अस्पताल में सृजित पद के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की पोस्टिंग नही किया गया है। जिनका पोस्टिंग है वे भी अस्पताल की ड्यूटी से गायब रहते हैं। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक की है।

अस्पताल के पशु चिकित्सक रहे हंै ड्यूटी से फरार:

गोगरी अनुमंडलीय पशु अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक हमेशा अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं। उन्हें अस्पताल से कोई लेना देना नही है। सिर्फ महीने में एक दिन आकर अपना उपस्थिति बना कर फिर वापस लौट जाते हैं। भाजपा नेता करुणेश मिश्रा एवं अन्य कई पशुपालकों ने बताया कि गोगरी अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ बमशंकर सिंह अस्पताल की ड्यूटी से हमेशा गायब रहते हैं। जबकि नए भवन में चिकित्सक आवास भी संलग्न है। अस्पताल का संचालन एक झाड़ू कश करते है वही डॉक्टर का कार्य कर पशुपालकों को मवेशी की दवाई देते है। चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत से पशुपालकों में आक्रोश बढ़ रहा है। बोले अधिकारी:

पशु चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत निरंतर मिल रही है। औचक जांच में गायब पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सुनंदा कुमारी, एसडीओ, गोगरी।

फोटो: 27

कैप्शन: गोगरी पशु अस्पताल का नवनिर्मित भवन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।