Massive Fire Breaks Out in Khagaria Causes Extensive Damage शहर में लगी आग, अफरातफरी का बना माहौल, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMassive Fire Breaks Out in Khagaria Causes Extensive Damage

शहर में लगी आग, अफरातफरी का बना माहौल

खगड़िया में शनिवार की शाम बुधवाधार मुहल्ले में भीषण आग लग गई। आग राजेश फर्नीचर के गोदाम से शुरू हुई और तेजी से फैल गई। लोग सामान निकालने में जुटे रहे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बचाव में मुश्किल...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 4 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
शहर में लगी आग, अफरातफरी का बना माहौल

खगड़िया। निज प्रतिनिधि नगर थाना अंतर्गत बाइपास रोड स्थित बुधवाधार मुहल्ले में शनिवार की शाम भीषण आग लगने की घटना हुई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली। आग की लपट दूसरे घर तक पहंुच गई। लोग भी आग की लपेट फंसे थे किसी तरह बाहर निकले। भयंकर आग लगने की घटना से आसपास के घरों को भी लोग खाली करने लगे। घटना से पूरे अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जाता है कि शाम के समय में अचानक से शहर के राजेश फर्नीचर के एक गोदाम में आग की लपटने उठने लगी। जो देखते ही देखते पूरा उग्र हो गया।

गोदाम में गद्दा, रूई सहित अन्य सामान रखा था। हालांकि लोग सामान को निकालकर सुरक्षित बाहर निकाल भी रहे थे। पर, आग की लपट इतनी तेज थी कि पास जाने में लोगों को हिम्मत नहीं हो रहा था। आसपास के लोग दौड़े- दौड़ेआग बुझाने व लोगों को सुरक्षित करने में लग गए थे। आग की तेज लपट व धुआ देखकर हर कोई का कलेजा दहज जा रहा था। सूचना पर दमकल दल पहंुचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। लोग बालू डालकर भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं आसपास के लोग भी आग बुझाने की कोशिस में जुटे देखे गए। पर, आग की लपट इतना तेज था कि आग को बुझाने में काफी मशक्कत हो रही थी। वहीं लोग अपने-अपने घरों से गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान को भी निकालकर सुरक्षित स्थान पर दुर ले जा रहे थे। अगलगी की घटना में पूरा घर जल गया। वहीं घर में रखे सामान भी नहीं बचाया जा सका। भारी नुकसान बताया जा रहा है। इधर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। क्षति का आकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।