Protests Erupt Against Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों पर हो सख्त कार्रवाई, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsProtests Erupt Against Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir

पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों पर हो सख्त कार्रवाई

चार की लीड:::पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों पर हो सख्त कार्रवाईपहलगाम हमले के दोषी आतंकियों पर हो सख्त कार्रवाईपहलगाम हमले के दोषी आतंकियों पर हो सख्त क

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 28 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों पर हो सख्त कार्रवाई

खगड़िया, नगर संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में लगातार लोगों व विभिन्न संगठनों का गुस्सा फूट रहा है। आलम यह है कि लोग अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से विरोध जता रहे हैं। वहीं जनसुराज के कार्यकत्र्ताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की कायरतापूर्ण एवं निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला वहीं मृतक को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बताया जा रहा है कि कैंडल मार्च शहर के सूर्य मंदिर चौक से चलकर स्टेशन चौक होते हुए राजेंद्र चौक पर सभा में तब्दील हो गई। कैंडल मार्च के दौरान सबों ने शहँद सैलानी अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे को बुलंद किया। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह जो आए दिन घटनाएं हो रही है इसमें पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का हाथ है। इसके लिए भारत सरकार को ऐसे आतंकवादियों सहित पाकिस्तान से भी आरपार की लड़ाई लड़नी चाहिए। इसमें समस्त भारतवासी साथ हैं । वहीं जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने हमले में शहीद सभी सैलानियों सहित सैलानियों की रक्षा के लिए आतंकवादी से लड़ते हुए शहीद होने वाले सैयद हुसैन शाह को भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शामिल जन सुराज खगड़िया के जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को रोकने में विफल रही है। भारत सरकार या तो भारतवासियों को संपूर्ण सुरक्षा दे या फिर गद्दी छोड़ें। बिहार में आकर सभा को संबोधित कर बिहारवासियों को बेवकूफ बनाने से आतंकवाद खत्म नहीं होगा। इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी अमर रजक, कुमार अभिषेक, डॉ. नीतीश, बिट्टू कुमार, डॉ. करन, धर्मेंद्र कुमार, डोमेन सदा, डॉ. विकास, राधेश्याम, मोहन कुमार बबलू, देवांशू मिश्र, अवधेश सिंह, प्रकाश कुमार, कविता, चुन्नी, अरमान, शानू, उदय, बिपिन रॉय, अविनाश, संजीत, वार्ड पार्षद गुलशन,एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।