जिले भर में बिजली कटौती से परेशानी
Badaun News - बदायूं जिले में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी में बिजली न होने से लोग परेशान हैं, खासकर किसान जिनकी फसलें सूख रही हैं। शहर और देहात में कई घंटों तक बिजली नहीं आती, जिससे लोगों को रात...

बदायूं,संवाददाता। जिले में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों का पसीना छुड़ा रही है। बिजली कटौती के चलते हर कोई परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। सिंचाई के अभाव में उनकी फसलें सूख रहीं हैं।
शनिवार रात से रविवार शाम तक शहर के कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। शहर में रात में कई बार आधा-आधा घंटे को बिजली गुल हुई। जिससे लोगों के इंवर्टर भी चार्ज नहीं हो सके। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देहात इलाकों में भी बिजली कटौती का सिलसिला चलता है। शहर में बिजली ट्रिपिंग और फॉल्ट ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। वहीं, देहात इलाकों में भी फॉल्ट के नाम पर जमकर बिजली कटौती की जा रही है। दातागंज व बिनावर कस्बों व आसपास इलाकों में बमुश्किल तीन से चार घंटे आपूर्ति हो रही है। अन्य कस्बों में भी यही स्थिति है। बिजली कटौती के कारण रात में लोग ठीक से सो नहीं पा रहें हैं। जिससे लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा बढ़ने लगा है।
12 गांव में बिजली सकंट
बिनावर। कस्बा के उपकेंद्र से घटपुरी, कुतुबपुर थरा, सिकरोड़ी, रहमा, गौंटिया, ब्यौर, मोहम्मदपुर विहार सहित करीब दर्जन भर गांव को बिजली आपूर्ति की जाती है। पिछले शुक्रवार को आंधी संग आई बारिश के बाद से इन गांव की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके के कुछ गांव में दो-तीन घंटे आपूर्ति की जा रही है। जबकि कुछ गांव में बिजली के कई दिन से दर्शन नहीं हुए। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण किसानों की फसलें सूखने लगी है। जिससे किसान परेशान है।
दातागंज कस्बा से दूर नहीं हो रही कटौती
दातागंज। नगर में पिछले सप्ताह से बिजली संकट बना हुआ है। मोहल्ला अरेला में कई दिनों से बिजली नहीं आ रही है। बुध बाजार मोहल्ले में आए दिन लाइन में फॉल्ट हो रहें हैं। फॉल्ट ठीक करने के नाम पर जमकर कटौती की जा रही है। बिजली कटौती के चलते लोगों को रातभर जागकर रात काटनी पड़ रही है। ट्रांसफार्मरों के फुंकने का सिलसिला जारी है। लोगों का कहना है कि बिजली समस्या होने पर जब वह लोग अधिकारियों को फोन करते हैं तो अधिकारी फोन नहीं उठाते। बिजली कटौती के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही। लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहें हैं। लोगों को रुपये देकर मोबाइल चार्ज कराना पड़ रहा है। लोगों ने डीएम से बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।