दुबई काम करने गए मजदूर की मौत की खबर
दुबई काम करने गए मजदूर की मौत की खबर

लखीसराय,हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार बड़ी दरगाह वार्ड संख्या 9 निवासी मो. शमीम उद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र मो. अनवर हुसैन की दुबई से मौत होने की खबर आने के बाद रविवार को परिजन टाउन थाना पहुंचकर मामले में जांच का मांग किया है। पीड़िता फुआ रुखसाना खातून एवं अनवर हुसैन की पत्नी जीनत खातून ने संयुक्त रूप से बताया कि लगभग आठ माह पूर्व अगस्त महीने में एजेंट के माध्यम से काम करने के लिए दुबई के अबू धाबी गए थे। काम करने के दौरान नियमित रूप से वहां से ऑनलाइन पैसे भी भेज रहे थे। लगातार उनसे उनकी बात भी हो रही थी। 23 अप्रैल देर शाम में भी उनसे फोन पर बात हुई थी। उसके बाद उनका फोन आना बंद हो गया एवं इधर से फोन लगाने पर स्विच ऑफ आने लगा। काफी मशक्कत के बाद जिस नंबर से पैसा आता था। उस पर संपर्क किया तो बताया गया कि उनके पति अनवर हुसैन का मौत हो गयी है। जब उन्होंने पति का शव दिखाने की बात कही तो उधर से कोई रिप्लाई नहीं मिला। पीड़िता ने बताया कि 2018 में उनकी शादी हुई थी। उनके दो पुत्र एवं एक पुत्री भी है। फिलहाल दिल्ली के ओखला में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रही थी। दिल्ली में स्थानीय विधायक सहित अन्य लोगों से सहयोग नहीं मिलने के बाद शनिवार देर शाम अपने घर लखीसराय पहुंची। पति के दुबई जाने से संबंधित विभिन्न कागजात व कंपनी की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्होंने टाउन थाना पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई का मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।