नृत्य-कव्वाली का भरपूर उठाया लुत्फ
Sonbhadra News - एनटीपीसी सिंगरौली के शक्तिनगर में वनिता समाज ने शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राजीव अकोटकर थे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड...

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में शनिवार की शाम वनिता समाज ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। स्थानीय मनोरंजन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख व पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद गणेश वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। इसके बाद वनिता समाज की सदस्याओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बॉलीवुड नृत्य, कविता पाठन , गेम्स, क़व्वाली, राजस्थानी नृत्य, रेट्रो नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुति से प्रतिभागिताओं द्वारा सभी का मन मोह लिया गया। सुषमा कुशवाहा, सचिव, वनिता समाज द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। संचालन सुषमा कुशवाहा, सचिव, वनिता समाज, नीतू चंद्रा, सांस्कृतिक सचिव, स्वाति गुप्ता, खेल सचिव द्वारा किया गया। रश्मि सिंह, बाल भवन प्राभरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।