जिले के सेकेंड टॉपर साक्षी को किया सम्मानित
जिले के सेकेंड टॉपर साक्षी को किया सम्मानितजिले के सेकेंड टॉपर साक्षी को किया सम्मानितजिले के सेकेंड टॉपर साक्षी को किया सम्मानित

जिले के सेकेंड टॉपर साक्षी को किया सम्मानित जिले के सेकेंड टॉपर साक्षी को किया सम्मानित
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
बिहार इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा में साइंस में जिला की सेकेंड टॉपर साक्षी को शहर के बबुआगंज में गुरुवार को सम्मानित किया गया। परीक्षा के 500 में 462 अंक लाने वाली साक्षी के पिता सुभाष कुमार गुप्ता मेन रोड में पान की दुकान चलाते हैं। साक्षी ने कहा कि वो भविष्य में आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती है। मौके पर कोचिंग सेंटर के निदेशक राहुल कुमार ने साक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर अरविंद वर्मा, शिक्षक सर्वेश कुमार, शिक्षिका सोनी कुमारी,शिल्पी देवी, संतोष कुमार गुप्ता, एडवोकेट मनोज देव के अलावा सिमरन, सोनाली, प्राची, रागिनी, जूही, प्रिया सहित कई छात्र व छात्राएं उपस्थित थीं।
फोटो: 7
कैप्शन: बिहार इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा में साइंस में जिला की सेकेंड टॉपर साक्षी को सम्मानित करते अतिथि।
11 अप्रैल को गांधी मैदान में रैली में भाग लेने का लिया निर्णय
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
जन सुराज खगड़िया की अनुमंडल स्तरीय बैठक जिला कार्यालय खगड़िया एवं गोगरी में गुरुवार को की गई। जिसमें खगड़िया जिले से 10 हजार की संख्या में आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में भाग दिलाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी संजय सिंह,जिला संयोजक मनीष कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरूण, जिला महासचिव जर्नादन सिंह, जिला अभियान समिति के गजेन्दर सिंह निषाद, जिला महिला अध्यक्ष काजल कुमारी, जिला युवा अध्यक्ष मून्ना प्रताप, जिला किसान अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी अभिषेक कुमार, अमर रजक, मुकेश कुमार सुमन, शीला पटेल, विजय पटेल, डॉ नीतीश कुमार, अंजनी भारती, जय सिन्हा, नरेश यादव, सानू कुमार,सुनील यादव, धर्मेन्द्र चौरसिया, रजनीश कुमार सोनी कुमारी, डॉ मणिकांत मंडल, रामबालक सिंह,
राजीव कुमार, आनंद कुमार, जयकृष्ण कुमार, समशेर आलम आदि थे।
संत कार्तिक साहेब की तृतीया पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
राकेश शास्त्री ने किया पितृ भक्ति का आदर्श स्थापित
खगड़िया, एक प्रतिनिधि
सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला में सामाजिक कुरीतियों के विरोधी संत कार्तिक साहेब की तृतीया पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने अपने संबोधन में कहा, संत कार्तिक साहेब का जीवन समाज को सुधारने और सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का एक आदर्श प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर जदयू नेता डॉ. विद्यानंद दास, जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, प्राचार्य डॉ. अमित कुमार, प्रो. डॉ. विनय कुमार पासवान, रामाकांत पासवान, हीरालाल साहेब और बौधू साहेब्मौजूद थे।
फोटो: 9
कैप्शन: गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा में मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।