जदयू विधायक के भांजा हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार, बाइक बरामद
खगड़िया में जदयू विधायक के भांजा कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को लखीसराय से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष कुमार, राजकुमारी देवी और...

खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 कैथी गांव के निकट जदयू विधायक के भांजा सह जदयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों को लखीसराय के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार नामजद अभियुक्तों में चौथम थाना क्षेत्र के मेदनीनगर के बिजल सिंह का बेटा आशीष कुमार, उसकी पत्नी राजकुमारी देवी उर्फ रजिया, राजेश दास के पुत्र रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गत नौ अप्रैल की देर शाम एनएच 107 किनारे जदयू विधायक के भांजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एसआईटी किया गया था गठित: सदर एसडीपीओ वन मुकुल रंजन के नेतृत्व में घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था। वहीं सहयोग के लिए सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार को भी जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इसके बाद से लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर लखीसराय के एक गांव से गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान तकनीकी सहयोग भी लिया जा रहा था।
गोली चलाने में शामिल थे आशीष व रितेश: जदयू विधायक के भांजा की हत्या में गोली चलाने में मृतक के भतीजा आशीष कुमार व रितेश कुमार शामिल थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा राजकुमारी देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों को प्रश्रय देने वालों पर भी होगी कार्रवाई: एसपी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार नामजद अभियुक्त को लखीसराय में उनके एक संबंधी ने प्रश्रय दिया था। प्रश्रय देने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। अपराधी को प्रश्रय देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि अपराधी को प्रश्रय देना भी एक अपराध है। इधर कार्रवाई में चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, डीआईयू शाखा के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक पल्लव, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सिन्टू कुमार, डीआईयू शाखा के सिपाही जयपाल पंडित, महिला सिपाही किरण कुमारी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।