पूजा के दौरान आग से महिला झुलसी, किया रेफर
परबत्ता के इंदिरा नगर रुपौली गांव में एक महिला पूजा के दौरान आग की चपेट में आ गई। 50 वर्षीय रूपम देवी को दीपक के संपर्क में कपड़ा आने से जलन हुई। गंभीर स्थिति में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर...

परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रुपौली गांव में पूजा के दौरान सोमवार को आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। झुलसी महिला इंदिरा नगर रूपोंहली गांव निवासी कुमार उदय चौधरी की 50 वर्षीया पत्नी रूपम देवी बताई जा रही है। महिला का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए हाईयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रूपम देवी स्नान मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही थी। इसी दौरान मंदिर में जल रहे दीपक के संपर्क में कपड़ा आ गया। जब तक कुछ समझ पाती तब तक शरीर में पहने कपड़ा धू- धूकर जलने लगा क हल्ला सुन आसपास से लोग जमा हो गए क आग को बुझाया तथा परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इधर डॉ राजीव रंजन ने बताया की घायल महिला को प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।