छतरगाछ बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती
छतरगाछ बालाजी मंदिर में से मनायी गयी हनुमानछतरगाछ बालाजी मंदिर में से मनायी गयी हनुमानछतरगाछ बालाजी मंदिर में से मनायी गयी हनुमानछतरगाछ बालाजी मंद

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया के छतरगाछ बालाजी मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड के छतरगाछ मंदिर में महोत्सव मनाने के लिए असम सिलीगुड़ी, बागडोगरा, रामगंज, इस्लामपुर, पांजिपाड़ा, सोनापुर, विशनपुर, किशनगंज, ठाकुरगंज से दर्जनों मारवाड़ी समाज के लोग पहुंचे थे। मंदिर में सवा मन लड्डू भोग लगाया गया। कार्यक्रम के तहत शनिवार को महोत्सव को लेकर हवन, होम, पूर्ण आहूति, अनुष्ठान, ज्योत सवामनी भोग, यज्ञ हवन अनुष्ठान में दूर दूर से पहुंचे हनुमान भक्तों ने पूजा अर्चना की। शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।