गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 54 अभ्यर्थी सफल घोषित
किशनगंज। संवाददाता गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक जांच परीक्षा में 54गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक जांच परीक्षा में 54गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक जांच परीक्षा

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज जिले गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन अंतर्गत शनिवार को आयोजित शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा के लिए कुल 700 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 508 अभ्यर्थी शहीद अशफाक उल्लाह खॉ स्टेडियम, खगड़ा में शामिल हुए। शारीरिक दक्षता जांच अंतर्गत 1600 मीटर की दौड़ में कुल 64 अभ्यर्थी सफल हुए। इन सफल उम्मीदवारों के लंबाई एवं सीना की माप के दौरान एक अभ्यर्थी को निर्धारित मापदंड से कम होने के कारण असफल घोषित किया गया। बाकी 63 सफल अभ्यर्थियों में से 9 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल/अनफिट पाये गए। इस तरह कुल 54 अभ्यर्थी शनिवार को हुए चिकित्सीय जांच के बाद फिट और सफल घोषित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।