Congress Meeting in Barhiya Focuses on Organizational Expansion and Election Preparations बैठक के बीच प्रखंड कांग्रेस कमिटी के संगठन विस्तार पर बल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCongress Meeting in Barhiya Focuses on Organizational Expansion and Election Preparations

बैठक के बीच प्रखंड कांग्रेस कमिटी के संगठन विस्तार पर बल

बैठक के बीच प्रखंड कांग्रेस कमिटी के संगठन विस्तार पर बल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 16 Sep 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on
बैठक के बीच प्रखंड कांग्रेस कमिटी के संगठन विस्तार पर बल

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के सभागार में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह ने किया। बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की मौजूदगी में संपन्न हुए इस विशेष बैठक में संगठन विस्तार एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोर शोर से तैयारी करने तथा बड़हिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी के संगठन को विस्तार देने का फैसला लिया गया। इस बाबत एक प्रस्ताव पारित कर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी को भी स्वीकृति के लिए भेजा गया। कार्यक्रम के बीच दिवाकर कुमार सिंह, राजकुमार बड़ैय, अमोद कुमार, मणीकांत पासवान, उमाशंकर सिंह, नारायण सिंह, शंभु कुमार सिंह, नवलकिशोर सिंह, राम मूर्ति सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रभात कुमार, विजय महतो, सदन महतो, नितेश कुमार, राम निवास सिंह आदि उपस्थित रहे। सबों ने अपने अपने विचार को भी रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।