Environmental Competition in Lakhisarai to Raise Awareness Among Students पर्यावरण विषयक प्रतियोगिता 30 जून को, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEnvironmental Competition in Lakhisarai to Raise Awareness Among Students

पर्यावरण विषयक प्रतियोगिता 30 जून को

पर्यावरण विषयक प्रतियोगिता 30 जून को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण विषयक प्रतियोगिता 30 जून को

लखीसराय, ए.प्र.। जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु 30 जून को पर्यावरण विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम खेल भवन लखीसराय में संपन्न होगा, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें 100 अंक के 4 खंड होंगे। परीक्षा में वन संरक्षण के 20 प्रश्न, जल संरक्षण के 20 प्रश्न, वायु प्रदूषण के 40 प्रश्न एवं ध्वनि प्रदूषण 20 प्रश्न होंगे। प्रतियोगिता दो समूहों कक्षा 6-8 और कक्षा 9-12 के बच्चों के बीच होगी। प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम दो छात्र/छात्राएं भाग ले सकते हैं। नामित छात्रों की जानकारी 27 जून तक फदरपुर विद्यालय के शिक्षक पीयूष झा को व्हाट्सएप नंबर 6200024787 पर भेजनी होगी।

पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जून है तथा परीक्षा का समय 9:00 से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। विजेताओं को 3 जुलाई को जिला स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों से सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, जिससे छात्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।