Five Arrested in Liquor Smuggling Case in Lakhisarai Police Seize Illegal Alcohol महिला समेत पांच शराब तस्कर धराया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFive Arrested in Liquor Smuggling Case in Lakhisarai Police Seize Illegal Alcohol

महिला समेत पांच शराब तस्कर धराया

महिला समेत पांच शराब तस्कर धराया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
महिला समेत पांच शराब तस्कर धराया

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस में बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से देसी-विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल स्टेशन के निकट से बेगूसराय जिला के बलहपुर गांव निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र अमन कुमार को रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के चार बोतल समेत कुल तीन लीटर, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से बेगूसराय जिला के अकबरपुर पुरानीडीह गांव निवासी बबलू सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को साथ रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के दो बोतल कुल डेढ़ लीटर विदेशी शराब, हलसी थाना क्षेत्र के कंचनपुर सांढमाफ से स्थानीय निवासी अरविंद चौधरी की पत्नी रूबी देवी को नौ लीटर एवं किऊल थाना क्षेत्र के रामसिर गांव मोड़ से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 12 निवासी स्व नर्सिंग तांती के पुत्र मनोज तांती और पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिला के बराकर निवासी स्व बाजो तांती के पुत्र मनोज तांती को एक साथ बाइक समेत दो लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।