Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsIntense Heatwave Affects Daily Life and Health Amidst Scorching Sun
गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल
चानन में प्रचंड गर्मी और तीखी धूप के कारण लोग परेशान हैं। बीमारियों की संख्या बढ़ रही है और मजदूर काम से परहेज कर रहे हैं। तापमान सुबह से ही बढ़ रहा है, जिससे बाजार में शीतल पेय और फल की मांग बढ़ गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 9 April 2025 01:32 AM

चानन। प्रचंड गर्मी व तीखी धूप के बीच उमस भरी गर्मी लोगों को खासे परेाान कर रखा है। गर्मी में लोग लगातार बीमार हो रहे है। पिछले तीन-चार दिनों से सूर्यदेव ने अपना रौद्र रूप दिखा रहे है। मंगलवार को भी लोग तीखी धूप से बेहाल रहे। गर्मी के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर भी काम से परहेज कर रहे है। सुबह नौ बजे से ही धूप ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बाजार में शीतल पेय प्रदार्थ के साथ ही लस्सी, जूस, तरबूज की बक्रिी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी से राहत के असार नहीं दिख रहे है। गर्मी अपना प्रचंड रूप ओर दिखायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।