सड़क दुर्घटना में दैनिक अखबार के पत्रकार की मौत
सड़क दुर्घटना में दैनिक अखबार के पत्रकार की मौत

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर एनएच 80 मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में आने से कार सवार दैनिक अखबार के एक पत्रकार की मौत जबकि कार चालक सहित अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल में दो लोग जो रिश्ते में पिता पुत्र हैं। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज शहर के ही विद्यापीठ चौक स्थित मेदांता इमरजेंसी अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कसबा गांव निवासी स्व. सतीश प्रसाद सिंह के लगभग 30 वर्षीय पुत्र सुप्रिय सुमन एक दैनिक अखबार के पत्रकार के रूप में हुई। घायल की पहचान पीरी बाजार थाना क्षेत्र के ही अभयपुर गांव निवासी रामाशीष सिंह के लगभग 44 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, शिवनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार एवं राजेश कुमार के लगभग 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक समेत सभी लोग स्विफ्ट कार से पटना से वापस पीरीबाजार लौट रहे थे। चालक के बगल में आगे के सीट पर सुप्रिय सुमन जबकि मुकेश एवं राजेश कुमार पीछे की सीट पर बैठे थे। हादसे के शिकार घायल की मानें तो बहदरपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें मौके पर ही सुप्रिय सुमन की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से मृतक के साथ गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिता पुत्र राजेश कुमार एवं राहुल कुमार को गंभीर स्थिति बताते हुए इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि परिजन दोनों पीड़ित को शहर के ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जबकि मुकेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल के ही इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डा. मणि भूषण ने बताया कि जांच के दौरान सुप्रिय सुमन मृत पाए गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अत्यधिक ब्लडिंग होने से उनकी मौत होना प्रतीत हो रहा है। टाउन थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर विभिन्न राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ जिला पत्रकार संघ के सदस्य पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।