रेलवे पुल के नीचे पैदल सड़क पर ठेला चालकों का कब्जा
रेलवे पुल के नीचे पैदल सड़क पर ठेला चालकों का कब्जा

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय स्टेशन से किउल स्टेशन की ओर जाने वाले रेलवे पुल के नीचे नगर परिषद एवं जिला प्रशासन की ओर से जनता की सुविधा के लिए एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया था। यह रास्ता डीएम के निर्देशन में लाखों रुपये की लागत से मरम्मत करवाकर तैयार किया गया था। जिससे पैदल यात्रियों, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को सुविधा मिल सके। इस रास्ते का उपयोग शहरवासियों को फुटपाथ के रूप में भी करना था, जिससे वे आटो स्टैंड और अन्य मुख्य मार्गों तक आसानी से पहुंच सकें। डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में बनाए गए इस मार्ग से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वर्तमान में यह रास्ता अव्यवस्था और अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। पुल के नीचे ठेला चालकों और दुकानदारों द्वारा कब्जा कर लेने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। खासकर भीड़भाड़ वाले समय में लोगों को इस रास्ते से गुजरना किसी जंग से कम नहीं लगता। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बुजुर्ग लोग ठेलों से टकराकर गिर चुके हैं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। जब कोई राहगीर रास्ता खाली करने की बात करता है, तो वहां बहस और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नगर परिषद द्वारा रास्ते को पक्का कर उस पर ‘लाल किला की सुंदर तस्वीर भी बनवाई गई थी, जिससे यह मार्ग सौंदर्य और सुविधा दोनों में उत्कृष्ट हो। लेकिन फुटपाथ कारोबारियों के कब्जे के कारण यह मेहनत व्यर्थ होती नजर आ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए और वहां सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि जनता को सुविधाजनक और सुरक्षित मार्ग मिल सके। साथ ही, यह भी आवश्यक है कि नगर परिषद नियमित रूप से निरीक्षण करे और ऐसे अतिक्रमण पर कार्रवाई सुनिश्चित करे, जिससे प्रशासन की मेहनत और जनता की सुविधा दोनों सुरक्षित रह सकें। इस संबंध में यातायात डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी उपरांत जांच कराई जा रही है। नगर परिषद को भी जानकारी दी जाएगी और दोनों के संयुक्त तत्वधान में अभियान सलाहकार जुर्माना वसूलते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।