Municipal Elections Announced in Lakhisarai Key Dates and Procedures Revealed नगर निकाय के चुनाव की तारीख तय, 28 जून को होगा मतदान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMunicipal Elections Announced in Lakhisarai Key Dates and Procedures Revealed

नगर निकाय के चुनाव की तारीख तय, 28 जून को होगा मतदान

नगर निकाय के चुनाव की तारीख तय, 28 जून को होगा मतदान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
नगर निकाय के चुनाव की तारीख तय, 28 जून को होगा मतदान

लखीसराय/बड़हिया, हिन्दुस्तान टीम। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में आयोग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी भेज दी है। चुनाव की अधिसूचना के तहत अपनी निर्धारित अवधि पूरी कर चुके नगर निकायों के साथ-साथ किसी कारणवश रिक्त चल रहे वार्डों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की गई है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 28 जून 2025 को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जाएगा। इससे पूर्व अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिल करने की तिथि 28 मई से 5 जून तक निर्धारित की गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने नामांकन प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संबंधित जिला अनुमंडल कार्यालय में दाखिल कर सकेंगे। नामांकनों की जांच प्रक्रिया 6 जून से 9 जून के बीच संपन्न होगी। जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 जून से 12 जून निर्धारित की गई है। 13 जून को अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी एवं चुनाव चिह्नों का भी आवंटन इसी दिन किया जाएगा। वहीं 30 जून को मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जिसके बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। ज्ञात हो कि 26 वार्डों वाले नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 18 की सीट निर्वाचित व निवर्तमान पार्षद अर्जुन प्रसाद के आकस्मिक निधन के कारण लंबे समय से रिक्त है। इस वार्ड में उपचुनाव के माध्यम से नया पार्षद चुना जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की इस घोषणा के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। स्वयं के भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं लखीसराय नगर परिषद के वार्ड संख्या सात में भी उप चुनाव होना है। निवर्तमान वार्ड पार्षद को उषा देवी को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण यहां वार्ड पार्षद का पद रिक्त हुआ है। नगर निकाय उप चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।