Nutrition Fortnight Launched in Lakhisarai to Improve Maternal and Child Health आईसीडीएस का शुरू हुआ सातवां पोषण पखवाड़ा ., Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsNutrition Fortnight Launched in Lakhisarai to Improve Maternal and Child Health

आईसीडीएस का शुरू हुआ सातवां पोषण पखवाड़ा .

लखीसराय में आईसीडीएस निदेशक के निर्देश पर पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। यह 8 से 22 अप्रैल तक चलेगा। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माताओं और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 9 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
आईसीडीएस का शुरू हुआ सातवां पोषण पखवाड़ा .

लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। आईसीडीएस निदेशक के नर्दिेशानुसार एवं आईसीडीएस डीपीओ वंदना पाण्डेय के नेतृत्व में जिले में मंगलवार को सातवां पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन आंगनबाड़ी केंद्र से जन जागरूकता के माध्यम से शुरू किया गया। डीपीओ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जो 8 से प्रारंभ होकर 15 दिन तक 22 अप्रैल तक चलेगा। पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिला स्तनपान करने वाली माता किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जन आंदोलन का रूप दिए जाने का प्रयास किया जाना है। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा अंतर्गत मुख्यत: पांच थीम पर जन जागरूकता अभियान किया जाएगा है। जिसमें जीवन के प्रथम हजार दिनों पर ध्यान केंद्रित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।