RPF Returns Lost Bag to Passenger at Kiul Junction रेल पुलिस ने ट्रेन में छूटा बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRPF Returns Lost Bag to Passenger at Kiul Junction

रेल पुलिस ने ट्रेन में छूटा बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया

रेल पुलिस ने ट्रेन में छूटा बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 30 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
रेल पुलिस ने ट्रेन में छूटा बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया

लखीसराय, हि.प्र.। दानापुर रेल मंडल अंतर्गत झाझा मोकामा रेल खंड स्थित किऊल जंक्शन पर संचालित आरपीएफ पोस्ट पुलिस ने मंगलवार को ट्रेन में छुटा बैग यात्री को सुरक्षित वापस किया। सुरक्षित बैग वापस पाकर यात्री रेल पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर के द्वारा रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ था कि गाड़ी संख्या 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस के पीछे जनरल कोच में एक बैग एक यात्री का छूट गया है। सूचना अनुपालन में प्रधान आरक्षी नदीम अहमद खान के द्वारा गाड़ी आने के उपरांत उस बैग को उतार कर पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया। सूचना शिकायतकर्ता को दिया। शिकायतकर्ता नालंदा जिले के गंज पूरा नूरसराय थाना क्षेत्र के बल्वापार निवासी अरुण रविदास के पुत्र बाबूलाल किउल पोस्ट पर पहुचे। निरीक्षक प्रभारी के नाम से एक लिखित आवेदन के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा उनसे जरूरी कागजात का जांच पड़ताल कर तथा सही पाए जाने पर उनका सामान सही सलामत उनको सौंप दिया। सामान पाकर उन्होंने सुरक्षा बल पोस्ट किऊल को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।