Train Accident Claims Life of Young Man Near Dumri Gangasarai Halt असंतुलित होकर ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTrain Accident Claims Life of Young Man Near Dumri Gangasarai Halt

असंतुलित होकर ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

असंतुलित होकर ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 6 March 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
असंतुलित होकर ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

बड़हिया, एक संवाददाता। मोकामा किऊल रेल खंड पर स्थित डुमरी गंगासराय रेलवे हाल्ट के बीच बुधवार को पोल संख्या 428 के समीप अप रेल लाइन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान प्रखंड के ही डुमरी वार्ड संख्या 3 निवासी सजंय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक रॉकी ट्रेन पर सवार होकर डुमरी हाल्ट से मोकामा जा रहा था। इसी क्रम में डुमरी हॉल्ट से करीब दो सौ मीटर दूर मोकामा की ओर बढ़ने बाद असंतुलित होकर ट्रेन से गिर गया। जिससे ट्रेन के नीचे आकर उसकी मौत हो गयी। हादसे बाद रेलवे ट्रैक पर करीब दो घंटा तक शव पड़ा रहा। इस दौरान पुलिस बल द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाती रही। जिसके कारण अप रेल लाइन पर ट्रेन का आवागमन बाधित रहा। दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे रेल थाना अध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने शव को ट्रैक से हटवाया, तब जाकर परिचालन शुरू हुआ। इस दरम्यान भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, टाटा बक्सर सुपर और पटना मेमू फास्ट पेशेंजर अलग अलग स्टेशनों पर खड़े रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।