विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र में शपथ दिलाया गया
विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र में शपथ दिलाया गया

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में समारोह पूर्वक स्वास्थ्य कर्मी को शपथ दिलाया गया। सदर अस्पताल में डीएस डॉ राकेश कुमार के अध्यक्षता में अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के साथ जीएनए, एएनएम एवं पैरामेडिकल स्कूल के प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी को मलेरिया से बचाव का शपथ दिलाया गया। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि हर वर्ष 25 अप्रैल को पूरे दुनियां में मलेरिया दिवस मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं आगंवाड़ी केन्द्र में संबंधित बीमारी को समाप्त करने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मलेरिया रोग प्लास्मोडियम नाम का एक परजीवी है। जिसमें एकल-कोशिका वाला सूक्ष्मजीव होता है। जो मनुष्य में संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व मलेरिया दिवस का मुख्य उदेश्य मलेरिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस वर्ष का थीम ही है मलेरिया के खिलाफ अपनी रणनीति को दुबारा सोचने, नए तरीके अपनाने एवं उसे क्रियान्वित करना। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया की मलेरिया फैलने का मूल कारण गंदगी है। इसलिए अपने घर के आसपास जल जमाव नहीं होने दें। जब भी सोए तो मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करें। घर एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अगर घर के आस-पास गड्ढा है। उसमें जल-जमाव होता है तो किरोसिन तेल का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि ठंड लगना, सिरदर्द, उल्टी के साथ चक्कर आना, तेज बुखार एवं अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना, बुखार प्रत्येक दिन होना या अंतराल करके लगातार तीन दिन तक होना मलेरिया का मुख्य लक्षण है। इस तरह के लक्षण होने पर तत्काल अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज जरुर करवाएं। इधर सीएस कार्यालय में सीएस के अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम में प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी शालिनी कुमारी, भगवान दास एवं जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सह जिला महामारी पदाधिकारी डॉ जूली कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।