आरोप : शादी का झांसा देकर युवती का चार साल तक किया शारीरिक शोषण
शादी का झांसा देकर युवती से चार वर्ष तक शारीरिक शोषण

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के एक युवक ने हलसी थाना क्षेत्र के एक युवती को शादी का झांसा देकर बिगत चार वर्ष तक यौन शोषण किया। झारखंड के बोकरो में रहने के दौरान युवक ने युवती का शोषण किया। इस बीच युवती ने जब भी शादी की बात की तो युवक अपनी बहन के शादी के शादी खुउ की करने का बात कह टाल जाता था। इस संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंच एसपी अजय कुमार से गुहार लगाई और न्याय दिलाने को लेकर आवेदन दिया। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि उसकी मुलाकात वर्ष 2021 में टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी सौदागर साव के पुत्र धर्मवीर कुमार हुई थी।
दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और धर्मवीर ने शादी का वादा कर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि धर्मवीर ने अपनी बहनों की शादी का बहाना बनाकर उसे शादी से टालते रहा। 22 मई 2025 को धर्मवीर ने उसे भागने के लिए उकसाया और झारखंड के सिटी पार्क बोकारो बुलाया। पीड़िता ने कहा है कि वह अपने घर से 10 हजार रुपए नकद, पांच लाख रुपए के जेवरात और कपड़े लेकर पहुंची। धर्मवीर उसे लॉज में ले जाने की योजना बना रहा था, लेकिन इसी बीच परिजन वहां पहुंच गए और दोनों को पकड़कर थाने ले गए। पुलिस पूछताछ में धर्मवीर ने पहले तो दूसरी लड़की से सगाई होने की बात कबूल की, लेकिन बाद में लिखित रूप में यह भी स्वीकार किया कि उसने गुड़िया से शादी का वादा किया था और वह उसी से विवाह करेगा। इसके बाद धर्मवीर और उसके परिवारवालों ने पीड़िता को लखीसराय लाकर एक मकान में रखा और उसके पैसे व जेवर छीन लिए। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि धर्मवीर की नौकरी शिक्षक के रूप में लगी उसके बाद उसने एवं उसके परिजन शादी के बदले 40 लाख दहेज की मांग की और जब युवती एवं उसके परिजन ने दहेज की राशि देने से इंकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। एसपी अजय कुमार ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में महिला थानाध्यक्ष के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए थाना अध्यक्ष को जांच का आदेश दिया गया है। इधर महिला थाना अध्यक्ष निक्की रानी ने कहा कि मामला झारखंड के बोकारो से जुड़ा हुआ है, युवती के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसके आलोक में जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।