उल्टी- दस्त की चपेट में आ रहे लोग
मधेपरा के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को उल्टी और दस्त के कारण छह मरीज भर्ती हुए। डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी में पर्याप्त पानी पीना जरूरी है। परिजनों ने बताया कि एक मरीज की हालत...

मधेपरा। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवाद को उल्टी - दस्त के आधा दर्जन मरीज भर्ती कराए गए। इमरजेंसी वार्ड के अधिकांश बेड पर रविवार को मरीज भर्ती पाए गए। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि उल्टी - दस्त से पीड़ित छह मरीजों रविवार को भर्ती कराए गए। साहूगढ़ की मुन्नी खातून को उल्टी - दस्त होने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया। परिजनों ने बताया कि शनिवार को रात में उसे उल्टी- दस्त शुरू हुआ। हालत बिगड़ने पर उसे रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉ. मनोज ने बताया कि भीषण गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए।
पानी का का बोतल साथ में लेकर चलना चाहिए। धूप से बचाव के लिए छाता, तौलिया लेकर निकलना चाहिए। गर्मी से आने के तुरंत बाद फ्रिज का रखा सामान खाने से परहेज करना चाहिए। एसी से निकल कर तुरंत तेज धूप में जाना भी सेहत के लिए नुकासनदेह साबित हो सकता है। जहां तक संभव हो ताजा भोजन करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।