तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान रहे जिलेवासी
मधेपुरा में रविवार को तेज धूप और गर्म हवा से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन चढ़ने के साथ ही सूरज की तल्खी बढ़ गई और लोग धूप में घर से बाहर निकलने में कठिनाई महसूस...

मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग रविवार को बेहद परेशान रहे। प्रचंड धूप के कारण सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग बेहद परेशान नजर आए। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। शाम होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। मालूम हो कि पिछले दो- तीन दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदल गया है। लोगों को तेज धूप और पारा हाई होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को सुबह से ही सूरज की तल्खी महसूस होने लगी। धूप में सुबह से ही जलन महसूस होने लगी।
हालांकि कुछ देर धूप - छांव होने के कारण लोगों को प्रचंड धूप से राहत मिलने की उम्मी लगी। लेकिन प्रचंड धूप से लोगों को राहत नहीं मिल सगी। दिन चढ़ने के साथ ही सूरज की तल्खी बढ़ती चली गयी। दोपहर में प्रचंड धूप के कारण लोगों के लिए घरों से निकलना मुश्किल हो गया। सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग तेज धूप में परेशान नजर आए। हालत यह रही कि पारा हाई होने के कारण पंखा के नीचे बैठने पर भी लोगों को गर्मी से कोई खास राहत महसूस नहीं हुई। सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग धूप से बचाव के लिए तौलिया, छाता आदि का सहारा लेते नजर आए। रविवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया। केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि सोमवार को तेज धूप से कुछ राहत की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।