Shivang Edible Oils Files FIR Against Fake Mustard Oil Sellers in Bihariganj कलश ब्रांड सरसों तेल की नकल करने पर एफआईआर दर्ज, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsShivang Edible Oils Files FIR Against Fake Mustard Oil Sellers in Bihariganj

कलश ब्रांड सरसों तेल की नकल करने पर एफआईआर दर्ज

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। प्रतिष्ठित कलश ब्रांड सरसों तेल की निर्माता कंपनी शिवांग एडिबल्स ऑइल्स लिमिटेड मुरैना मध्य प्रदेश ने बिहारीगंज की एक फर्

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 28 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
कलश ब्रांड सरसों तेल की नकल करने पर एफआईआर दर्ज

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। प्रतिष्ठित कलश ब्रांड सरसों तेल की निर्माता कंपनी शिवांग एडिबल्स ऑइल्स लिमिटेड मुरैना मध्य प्रदेश ने बिहारीगंज की एक फर्म एवं उसके संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी देना एवं कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर बिहारीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर के अनुसार वार्ड दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड पर स्थित माँ तारा ट्रैडिंग कॉपोरशन और इसके संचालक लाल बाबू चौधरी एवं पायल चौधरी द्वारा कंपनी के प्रतिष्ठित कलश ब्रांड सरसों तेल की हुबहू नकल कर नकली तेल अवैध रूप से बाजार में बेचा जा रहा है जिससे न केवल कंपनी के साथ धोखाधड़ी हुई अपितु उपभोक्ता ग्राहको के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही है।

कंपनी ने आरोप लगाया है कि नकली पॅकिंग में बाजार में नकली एवं घटिया तेल बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और इससे कंपनी के कलश ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है। शिकायत में कहा गया है कि फर्म एवं इसके प्रोपराइटर पूर्व में वे कंपनी के डिस्ट्रिब्यटर भी रहे हैं और उन्हे कंपनी के ब्रांड कलश की प्रतिष्ठा एवं पेंकिंग आदि की पूरी जानकारी थी और उन्होंने इसी जानकारी का उपयोग कर नकली तेल ऋषि कूल्श ब्रांड के नाम से बाजार में बेचना शुरू कर दिया। शिकायत में यह भी कहा गया है जब कंपनी के अधिकारीयों को इस बात कि जानकारी हुई और उन्होंने फर्म के प्रोपराइटर से बात की तो उसने इन्हे जान से मारने की धमकियों देना शुरू कर दिया। विदित हो कि कंपनी का कलश ब्रांड वर्षों से एक प्रचिलित सरसों तेल का ब्रांड है और गुलाबबाग. बिहारीगंज. मुरलीगंज एरिया में अपनी क्वालिटी के लिए वर्षों से बिक रहा है और प्रचलित ब्रांड है। बिहारी गंज थाना अध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। कंपनी के प्रतिनिधि ने विभिन्न खुद्रा विक्रेताओं से अपील की है कि वे भ्रमित न हों और असुली कलश ब्रांड सरसों तेल कंपनी के अधिक्रत विक्रेताओं से ही कंपनी के नाम एवं ब्रांड चेक करके ही खरीदें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।