Assault and Threats at Basopatti Store Victim Files Police Case चाकू और फरसा से किया जख्मी, केस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAssault and Threats at Basopatti Store Victim Files Police Case

चाकू और फरसा से किया जख्मी, केस

बासोपट्टी के संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि धीरज और नीरज कुमार ने अपने साथ चार-पांच लोगों के साथ मिलकर उनकी दुकान पर आकर हमला किया। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और दुकान का गल्ला लूट लिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 9 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
चाकू और फरसा से किया जख्मी, केस

बासोपट्टी। बासोपट्टी पश्चिमी वार्ड-8 निवासी संतोष कुमार ने बाजार के लोगों पर ही दुकान पर आकर मारपीट कर जख्मी कर देने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना में केस दर्ज की गयी। बासोपट्टी पेट्रोल पंप और काली मंदिर के बीच में स्थित अपने रेडीमेड की दुकान पर बैठे थे। तभी बासोपट्टी पूर्वी वार्ड 9 निवासी धीरज कुमार व नीरज कुमार मेरे दुकान पर चार पांच अज्ञात आदमी के साथ आया और बोला दुकान बंद करो नहीं तो जान से मार दूँगा। चाकू फरसा से प्रहार कर दिया। बुरी तरह घायल कर दिया। और बोला दुकान खोला तो जान से मार दूँगा। यह कहते हुए मेरे दुकान का गल्ला लूटकर रुपया के साथ भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।