दो केंद्रों पर बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा 13 से 30 मई तक होगी
बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा 13 मई से मधुबनी में आयोजित की जाएगी। लगभग 1200 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे। परीक्षा 20 मई तक चलेगी। बीएम कॉलेज इरहिका और एम एल एस कॉलेज सरसोपाह को परीक्षा केंद्र बनाया...

मधुबनी,एक संवाददाता। बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा का आयोजन 13 मई से होगा। एलएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि जिले में 7 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीएड द्वितीय खंड कक्षा में नामांकित लगभग 1200 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इन्होंने बताया कि परीक्षा 20 मई तक होगी। बीएड परीक्षा के लिए बीएम कॉलेज इरहिका एवं एम एल एस एमएस कॉलेज सरसोंपाह को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बीएम कॉलेज रहिका के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार परीक्षा के लिए केंद्र अधीक्षक बनाए गए हैं। एम एल एस कॉलेज सरसों पाही परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार झा को केंद्राधीक्षक बनाया गया है।
बीएम कॉलेज रहिका परीक्षा केंद्र पर मिथिला टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज बसुआरा मधुबनी किरण टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज पंडौल वीबीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बसैठ बेनीपट्टी मधुबनी के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। एम एल एस कॉलेज सरसोपाहि परीक्षा केंद्र पर आरके कॉलेज के बीएड संकाय में नामांकित छात्र-छात्रा मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मधेपुर में नामांकित छात्र छात्राएं मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मधुबनी में नामांकित छात्र-छात्राएं एवं पीर अली शिक्षक महाविद्यालय सकरी में नामांकित छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। एलएनएमयू के परीक्षा नियंत्रण डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि दोनों परीक्षा केदो की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। स्वच्छ स्निष्पक्ष पारदर्शी एवं कदाचार रहित परीक्षा के संचालन के लिए दोनों कॉलेज केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।