गंगा सागर चौक पर गार्ड की बहादुरी से टली घटना
मधुबनी में कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर चार बदमाशों ने अपराध करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उनकी योजना को विफल कर दिया। बदमाशों ने गार्ड पर पिस्टल तानी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। पुलिस ने एक...
मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर के गंगा सागर चौक स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक व एटीएम में गुरुवार को बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने चार की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों के मंसूबे को सुरक्षा गार्ड ने विफल कर दिया। सुरक्षा गार्ड की बुद्धिमानी एवं बहादुरी देख बदमाशों को एक बाइक छोड़कर भागना पड़ा। अपराधी बाइक कब्जे में लेने के लिए गार्ड पर पिस्टल तान दी लेकिन वह सफल नहीं हो सका। नगर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जब्त बाइक की जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो बाइक पर चार की संख्या में बदमाश कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर पहुंचे और आपस में बातचीत करते हुए रेकी करने लगे। वहां कई बैंक की एटीएम मशीन लगी है। चारों व्यक्तियों की गतिविधियां देख बैंक के सुरक्षा गार्ड को शक हुआ। गार्ड बाहर निकलकर एक बाइक से चाबी निकालकर वहां खड़े एक व्यक्ति से पूछताछ शुरू की। इतने में उसके साथ आए अन्य लोग भागने लगे। एक अपराधी ने गार्ड पर पिस्टल तान कर उससे चाबी छीनने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुआ। आसपास के लोगों को जुटते देख बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार बैंक एवं एटीएम में आपराधिक घटना को अंजाम देने अपराधी पहुंचा था। वहीं पुलिस ने अपराधियों द्वारा एटीएम फ्रॉड करने एवं पैसा निकालकर जाने वाले लोगों को निशाना बनाने की आशंका जताई है। मुजफ्फरपुर से जुड़ा अपराधियों का तार: शहर के गंगा सागर चौक पर आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों का तार मुजफ्फरपुर से जुड़े होने की चर्चा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जब्त बाइक मुजफ्फरपुर से खरीद की गई है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। संदिग्ध से चेहरा मिलने एवं चारों की गतिविधियां देख शक होने पर गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों की बाइक अपने कब्जे में ले लिया। प्रथम दृष्टया एटीएम आने वाले भोले भाले लोगों को निशाना बनाने वाले गिरोह से अपराधियों के संबंध होने की सूचना मिली है। बाइक की जांच चल रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। -राजीव कुमार, डीएसपी सदर मधुबनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।