Disability Certificate and UID Card Camps for Children in Madhubani from May 5 to May 15 यूडीआईडी बनाने को लगा 10 दिवसीय शिविर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDisability Certificate and UID Card Camps for Children in Madhubani from May 5 to May 15

यूडीआईडी बनाने को लगा 10 दिवसीय शिविर

मधुबनी जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 05 मई से 15 मई तक 0 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 May 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
यूडीआईडी बनाने को लगा 10 दिवसीय शिविर

मधुबनी । ज़िले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 0 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए 05 मई से 15 मई तक नए दिव्यागंता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी दव्यिांग बच्चों के माता पिता से अपील की है कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में अवश्य भाग लें। मधुबनी ज़िले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 0 से 18 वर्ष के दव्यिांग बच्चों के लिए ही यह 10 दिवसीय शिविर लगेगा। शिविर में ही नए दिव्यागंता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनेगा।

वहां पर हर विभाग के डॉक्टर और कर्मी हर दिन मौजूद रहेंगे। डीएम ने सभी दव्यिांग बच्चों के माता पिता से आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में भाग लेने का अनुरोध किया है। शिविर में आधार कार्ड, फोटो, दव्यिांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो), मोबाइल नंबर जरूर लाएं। शिविर में दव्यिांगजन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक उपस्थित होकर अपना नया दव्यिांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही बैटरी चालित ट्राइसाइकिल (60% या उससे अधिक दव्यिांगता), कृत्रिम उपकरण, दव्यिांग पेंशन आदि के भी आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।