बैंक में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
झंझारपुर में एक्सिस बैंक के पास अचानक आग लग गई। रविवार को दोपहर 3 बजे धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद अग्निशामक विभाग को सूचना दी गई। आग बुझाने में 2 घंटे से अधिक समय लगा। शाखा प्रबंधक ने बताया कि आग...
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। झंझारपुर आरएस के नव टोल गुमटी समीप एक्सिस बैंक में अचानक आग लग गई। रविवार दोपहर 3 बजे बैंक के बंद दरवाजे के अंदर से धुआं निकलते देखा। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर आधे घंटे के अंदर अग्निशमन विभाग के टीम पहुंची और आग बुझाने का लगातार प्रयास करने लगी। कुछ ही देर में बैंक के कर्मी भी वहां पहुंच चुके थे। रविवार के कारण बैंक बंद था। बैंक कर्मी पहुंचकर दरवाजा खोलें ,तब अग्निशमन विभाग की टीम बैंक के अंदर गई। पूर्ण रूप से आग पर काबू पाने में लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय लग गए। शाखा प्रबंधक अमित कुमार झा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तीन कंप्यूटर सेट के साथ कुर्सी टेबल सहित अन्य सामान नष्ट होते दिख रहे हैं। कुछ अन्य कर्मियों ने बताया की अनुमानित अभी 5 लाख के आसपास के नुकसान दिख रही है। लेकिन यह घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उनके द्वारा आकलन के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकती है। फिलहाल बैंक के अंदर से धुआं निकलते देखा गया तो आरएस बाजार में खलबली मच गई थी। बैंक के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। अंतत: शाम तक आग कंट्रोल में आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।